सहारनपुर, सितम्बर 10 -- जिले में शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया जा रहा है। 'प्रोजेक्ट अलंकार के तहत जिले के सहायता प्राप्त (एडेड) सहित 11 विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शासन ने इन विद्यालयों के कायाकल्प हेतु प्रस्ताव मांगा है, जिसे जल्द ही भेजा जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से संबंधित विद्यालयों से आवश्यक डाटा मंगवाया जा रहा है। इसमें विद्यालय की वर्तमान अवस्थिति, आधारभूत संरचना, शिक्षण संसाधनों की स्थिति और विद्यार्थियों की संख्या समेत तमाम बिंदुओं को शामिल किया गया है। इन सूचनाओं के आधार पर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। इस पहल का उद्देश्य विद्यालयों को स्मार्ट सुविधाओं से जोड़ते हुए उन्हें मॉडल स्कूल के रूप में विक...