नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दक्षिणी दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर है। मेट्रो फेज-4 में करीब आठ किलोमीटर लंबे लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने निविदा जारी कर दी है। कंपनी के चयन बाद निर्माण में तीन साल का समय लगेगा। दरअसल, मेट्रो फेज-4 में कुल छह कॉरिडोर का निर्माण होना है। इसमें तीन कॉरिडोर जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम, मौजपुर से मजलिस पार्क और तुगलकाबाद से एयरोसिटी पर निर्माण तेजी चल रहा है। वहीं, तीन कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक, रिठाला से कोंडली और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर को मंजूरी मिलने में देरी हुई। अब केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिलने और जापानी कंपनी जीका से लोन का समझौता होने के बाद मेट्रो ने निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। लाजपत नग...