नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली मेट्रो फेज-4 में बन रहे 12 किलोमीटर लंबे मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर को अब दो चरणों में खोला जाएगा। पहले चरण में जगतपुर गांव से मजलिस पार्क के बीच 4.6 किलोमीटर का हिस्सा खुलेगा, जबकि दूसरे चरण में जगतपुर गांव से मौजपुर का बाकी बचा हुआ हिस्सा खोला जाएगा। पूरे कॉरिडोर पर यात्रा करने के लिए अभी इस साल के अंत तक का इंतजार करना पड़ेगा। इसके पूरा होने के बाद मौजूदा पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) रिंग मेट्रो कहलाएगा, जो पूरी दिल्ली को कनेक्ट करेगा। सूत्रों के मुताबिक, मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त इसका एक बार दौरा भी कर चुके हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो मई में उद्घाटन करके इसे यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। यह मेट्रो फेज-4 का दूसरा हिस्सा होगा, जिस पर परिचालन शुरू किया जाएगा। इससे पह...