गुड़गांव, जनवरी 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। इंडीपेंडेंट फीडर में खराबी के दौरान बिजली की लंबी कटौती से राहत दिलाने की योजना के तहत दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) की तरफ से स्काडा (सुपरवाइजरी कंट्रोल एवं डेटा एक्विजिशन) का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। माना जा रहा है कि अगले महीने तक इस योजना के तहत टेंडर आवंटन हो जाएगा। आवंटन के बाद तीन साल के अंदर यह बनकर तैयार हो जाएगा। डीएचबीवीएन ने स्मार्ट ग्रिड परियोजना के तहत सेक्टर-एक से लेकर सेक्टर-57 तक अधिकांश 11केवीए क्षमता के इंडीपेंडेंट फीडर को भूमिगत कर दिया है। मौजूदा समय में यदि इंडीपेंडेंट फीडर में कोई फाल्ट आता है तो उसे ठीक करने के दौरान बिजली सप्लाई दो से लेकर तीन घंटे तक बंद रहती है। स्काडा बनने के बाद बिजली सप्लाई को एक से दो मिनट के अंदर बहाल कर दिया जाएगा। सभ...