गुड़गांव, फरवरी 19 -- गुरुग्राम। एसपीआर (सर्दर्न पेरिफेरल) रोड पर निर्माणाधीन बरसाती नाले के निर्माण की समयसीमा एक बार फिर बढ़ गई है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की इंफ्रा दो के मुख्य अभियंता राजेश बंसल ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा के समक्ष रखी रिपोर्ट के मुताबिक यह बरसाती नाला अब 31 दिसंबर तक पूरा हो पाएगा। अब तक इस बरसाती नाले का निर्माण 35 प्रतिशत हुआ है। इस बरसाती नाले का निर्माण कार्य करीब 105 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है। जीएमडीए ने गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर वाटिका चौक, सुभाष चौक के आसपास लगते क्षेत्रों में मॉनसून के दौरान जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए एसपीआर पर बरसाती नाला निर्माण की योजना बनाई थी। करीब 5.2 किलोमीटर लंबी इस बरसाती नाले के निर्माण के बाद बादशाहपुर नाले पर पानी का दबाव कम होने की उम्...