मेरठ, मई 21 -- विवादों और उठ रहे सवालों के बीच नगर निगम ने मंगलवार को शहर की तीन प्रमुख सड़कों के सीएम ग्रिड में निर्माण के लिए टेंडर फाइनल कर दिये। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने बताया कि करीब 70 करोड़ की लागत से सीएम ग्रिड में तीन और सड़कों का निर्माण होगा। गढ़ रोड का निर्माण पहले से हो रहा है। नगर आयुक्त ने मंगलवार को बताया कि गढ़ रोड से वाया रंगोली मंडप, हापुड़ रोड की सड़क का टेंडर 33.09 करोड़ में फाइनल किया गया है। इसी तरह कमिश्नरी चौराहा से सर्किट हाउस तक की सड़क का टेंडर 16.30 करोड़ में फाइनल किया गया है। तीसरी सड़क कमिश्नरी चौराहा से बच्चा पार्क तक का टेंडर 21.99 करोड़ में फाइनल किया गया है। विवादों को लेकर नगर आयुक्त ने कहा कि उनके पास कोई शिकायत नहीं मिली है। मीडिया से ही जानकारी मिली है। वैसे तीनों सड़कों का टेंडर नियमानुसार यूरिडा ...