फरीदाबाद, नवम्बर 23 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की रफ्तार बेहद धीमी पड़ गई है। वर्ष 2023 में इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को रेलवे ने 30 महीने में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन 25 महीने बीत जाने के बाद भी स्थिति यह है कि पार्किंग क्षेत्र का निर्माण तक पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होने में अभी एक साल या उससे भी अधिक समय लगने की संभावना है, जिससे यात्रियों को यहां बेहतर सुविधाओं के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन शहर का सबसे बड़ा और पुराना स्टेशन है। इससे रोजाना करीब 14 हजार यात्री दिल्ली व मथुरा आवाजाही करते हैं। इनमें नौकरीपेशा यात्रियों की संख्या अधिक है। वर्ष 2023 में स्टेशन को देश के प्रथम श्रेणी स्टेशनों ...