जमशेदपुर, मई 8 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रोजेक्ट अन्वेषण की पहली कड़ी जनवरी माह में 15 विभिन्न विद्यालयों के 450 विद्यार्थियों की सहभागिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई थी। अब इस अभिनव पहल का दूसरा चरण अन्वेषण 2.0 और भी व्यापक स्तर पर आयोजित किया गया, जिसमें जिले के 11 प्रखंडों से चयनित 25 सरकारी स्कूलों के कक्षा 9 से 12 तक के 750 विद्यार्थियों ने भाग लिया।विद्यार्थी प्रातः अपने-अपने विद्यालय प्रांगण से उत्साह और ऊर्जा के साथ रवाना हुए तथा शहर में स्थित नौ प्रमुख संस्थानों का भ्रमण किया जिनमें एनटीटीएफ, सेंटर फॉर एक्सीलेंस, टाटा जू, जेआरडी टाटा स्पोट्स कॉम्पलेक्स, टाटा मोटर्स इंडो डेनिश टूल रूम आदित्यपुर और एनएमएल सीएसआईआर ज...