गुड़गांव, फरवरी 26 -- गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेस वे और ऊपरी द्वारका एक्सप्रेस वे को आपस में जोड़ रही करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सेक्टर-106-109 की मुख्य सड़क का निर्माण धीमी गति से चल रहा है। सारा दिन इस सड़क पर धूल उड़ती रहती है। इस वजह से आसपास लगती रिहायशी सोसाइटी शोभा सिटी, शोभा इंटरनैशनल सिटी, चिंटल पैराडाइसो, एटीएस ककून, रहेजा अथर्वा आदि के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि स्थानीय निवासियों ने इस सिलसिले में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में शिकायत दी है, लेकिन न तो निर्माण की रफ्तार बढ़ाई जा रही है और न ही प्रदूषण विभाग की तरफ से ठेकेदार के खिलाफ जुर्माना लगाया जा रहा है। जीएमडीए ने छह सितंबर, 2023 को सेक्टर-106-109 की मुख्य सड़क के निर्माण को लेकर टेंडर...