भभुआ, सितम्बर 26 -- जिले के 32 संकुल स्तरीय संघ एवं ग्राम संगठनों में कराया गया प्रसारण प्रचार गाड़ी से भी महिलाओं को दी गई महिला रोजगार योजना की जानकारी (पटना का टास्क) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर शहर के लिच्छवी भवन में शुक्रवार को मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके अलावा जिले के 32 संकुल स्तरीय संघ एवं ग्राम संगठनों में भी कार्यक्रम हुए। इस दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनाने और लाइव प्रसारण का प्रबंध जीविका परियोजना की ओर से की गई थी। प्रधानमंत्री द्वारा जीविका दीदी के बैंक खाता में योजना के 10 हजार रुपए अंतरण करने के बाद महिलाओं को संबोधित किया। कैमूर की 1115 से अधिक जीविका दीदियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां, पूर्व मंत्री सह बीस सूत्री उपाध्य...