आरा, अगस्त 24 -- पीरो। प्रोग्रेसिव ट्यूशन सेंटर की ओर से पीरो में 28वीं विज्ञान प्रतियोगिता कराई गई। इसमें कक्षा सात से 12वीं तक के करीब डेढ़ सौ विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन नितीन चौहान और प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सुनील कुमार, कुमार सर्वजीत और तकनीकी प्रबंधक अंकित राज ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर उपस्थित शिक्षक सत्येन्द्र पाण्डेय, उपेन्द्र पाण्डेय, संजय मिश्रा, बृजेश कुमार, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार, दीवाकर तिवारी, सतीश तिवारी और मनोज शर्मा ने ओएमआर शीट पर लिखित परीक्षा ली। प्रयोग, निर्माण, शोध और संचार पर परिचर्चा भी आयोजित की गयी। प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण बाल दिवस पर करने का फैसला लिया गया। ---- मेहंदी प्रतियोगिता में आकृति, सिमरन, लक्ष्मी और मीनाक्षी ने बाजी मारी निर्धारित समयावधि के कार...