आगरा, नवम्बर 24 -- शहर के मोहल्ला नाथूराम में बंद पड़े घर में एक चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। गनीमत रही कि घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था और चोर के प्रवेश करते ही गृह स्वामी के मोबाइल पर अलर्ट दिखाने लगा। ऑनलाइन कैमरे से अपने मोबाइल पर घर में बुर्के में चोर दिखाई देने पर गृह स्वामी परिवार समेत मौके पर पहुंच गया और चोर को दबोच लिया। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई और चोर को अपनी हिरासत में ले लिया और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि सोमवार को शहर के मोहल्ला नाथूराम निवासी मोहित अग्रवाल अपने भाई की शादी की सालगिरह के कार्यक्रम शामिल होने के लिए परिवार नदरई गेट स्थित पंखा वाले बाग में आए हुए थे। उनके घर में ताला लगा हुआ था। सोमवार की दोपहर बाद अचानक उनके मोबाइल पर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की ओर से अलर्ट ...