आरा, नवम्बर 28 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों की ओर से अलग-अलग प्रॉस्पेक्टस और सिलेबस प्रकाशित किये जाने के कारण उत्पन्न अव्यवस्था एवं छात्रों को भ्रम से बचाने के लिए एक समान प्रॉस्पेक्टस और सिलेबस लागू करने को लेकर कुलसचिव ने सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र जारी किया है। पत्र के माध्यम से प्रॉस्पेक्टस और सिलेबस में एकरूपता प्राप्त करने के लिए निर्देश दिया है कि सभी महाविद्यालय अपने स्तर से इसका मुद्रण नहीं कराएंगे, ताकि छात्र और छात्राओं के बीच भ्रम पैदा न हो। इस दिशा में विश्वविद्यालय अपने स्तर से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के कोर्स का प्रॉस्पेक्टस और सिलेबस तैयार करने के लिए तत्पर है। मालूम हो कि अजय कुमार तिवारी ने एकरूपता लाने की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...