जमुई, फरवरी 12 -- प्रॉमिस डे पर शराबी पति को छोड़ प्रेमी के साथ महिला ने रचाई शादी प्रॉमिस डे पर शराबी पति को छोड़ प्रेमी के साथ महिला ने रचाई शादी त्रिपुरारी घाट स्थित शिव मंदिर में रचाई गई शादी फोटो 24 परिचय जमुई,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। वैलेंटाइन वीक के प्रॉमिस डे पर एक महिला ने अपने शराबी पति को छोड़ प्रेमी के संग शादी रचा ली। घटना मंगलवार दोपहर की है। टाउन थाना के त्रिपुरारी घाट स्थित शिव मंदिर में दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाते हुए शादी की बंधन में बंध गए। 22 वर्षीय प्रेमी पवन का घर लछुआड़ थाना के जाजल में है। प्रेमी इंदिरा कुमारी सोनो थाना के करमाटांड़ गांव की है। दोनों के बीच 5 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी पवन कुमार यादव ने बताया कि हम एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। लोन की किस्त वसूलने के दौरान इंद्रा से मुल...