कौशाम्बी, जून 29 -- महेवाघाट थाना क्षेत्र के अढ़ौली गांव निवासी बुजुर्ग पर उनके भांजे की प्रेमिका ने प्रॉपर्टी हाथ से जाती देखकर हमला किया था। हमले में घायल बुजुर्ग की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने युवती की मदद करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। लिखापढ़ी कर उसका चालान कर दिया गया है। अढ़ौली निवासी 76 वर्षीय शिव सिंह गुरुवार की शाम अपने घर पर बैठे थे। तभी जींस, टी-शर्ट पहने हुए एक युवती आकर उनसे अनावश्यक बातचीत करने लगी। बहस के दौरान उसने चाकू निकालकर हमला कर दिया था। युवती ने बुजुर्ग के सिर, कंधे और पेट पर ताबड़तोड़ तीन वार किए थे। हमले में जख्मी बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मामले में बुजुर्ग की तहरीर पर प्रीति गौतम पुत्री रमेश गौतम निवासी थरियांव जिला फतेहपुर के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज है। सीओ...