कानपुर, दिसम्बर 27 -- कल्याणपुर में थाना दिवस के मौके पर पहुंचे एक दर्जन पीड़ितों ने दो सगी बहनों पर बारासिरोही में प्लाट खरीदने के बाद भी निर्माण न करने देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पीड़ितों के मुताबिक उन्होंने इन प्लाटों को युवतियों के पिता से खरीदा था। पिता की मौत के बाद बेटियां अब निर्माण कार्य नहीं करने दे रही है। साथ ही फर्जी मुकदमे में फंसने की धमकी भी दे रही है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रॉपर्टी का विवाद है। राजस्व और केडीए की टीम को सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...