मेरठ, फरवरी 14 -- मेरठ , संवाददाता। देहली गेट थाना क्षेत्र में खैरनगर छतरी पीर के पास प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर बहन-भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान बड़े भाई ने चाकू से वार कर अपनी दो बहनों को लहूलुहान कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खैरनगर कुरैशियान निवासी इरफान और उसका छोटा भाई तस्लीम अपने पैतृक मकान में रहते हैं। मकान के बंटवारे और तीन लाख की उधारी को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा है। गुरुवार को इरफान और तस्लीम की बहनें तारापुरी निवासी सीमा पत्नी नईम और जली कोठी निवासी अर्शी पत्नी आमिर मायके आई थीं। बताया जाता है दोनों बहनों ने बड़े भाई इरफान से छोटे भाई तस्लीम से ली गई तीन लाख की रकम लौटाने और मकान का सही तरीके से बंटवारा करने को कहा। जिसे लेकर भाई-बहनों क...