गाज़ियाबाद, अक्टूबर 3 -- रुपये मांगने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज ट्रांस हिंडन, संवाददाता। कौशांबी थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी कारोबार में निवेश के नाम पर दंपति ने कारोबारी से 86. 40 लाख रुपये हड़प लिए। कारोबारी ने दंपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुग्राम के आदर्श नगर में रहने वाले सचिन जैन के अनुसार उनका परिचय वैशाली सेक्टर-4 में रहने वाले अमित जादवानी से था। अमित ने उन्हें दिल्ली में प्रॉपर्टी कारोबार में निवेश करने पर मोटे मुनाफे का लालच दिया। इस पर उन्होंने अपने साथी कारोबारी के साथ मिलकर निवेश का मन बनाया। साथी कारोबारी से 43 लाख रुपये लेकर सचिन जैन ने अमित को पांच अप्रैल 2024 को 86.40 लाख रुपये कैश दिए। सचिन जैन के अनुसार अमित ने अपनी पत्नी प्रिया को भी कारोबार...