देहरादून, दिसम्बर 26 -- देहरादून। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में प्रॉपर्टी देखने गए तीन लोगों पर पिता-पुत्रों ने हमला कर दिया। हमले में दो लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। पटेलनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार प्रेमप्रकाश पुत्र स्व.अमीर चंद निवासी महाबीर विहार द्वारका सेक्टर नई दिल्ली ने पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि उनके परिचित राजीय पिपल ने बड़ोवाला में एक प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने चार पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...