मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष पप्पू सिंह के घर पर हुई फायरिंग का मामला प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़ रहा है। पुलिस की विशेष टीम इसके साथ अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है। मिठनपुरा थानेदार राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान की जा रही है। बता दें कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौड़ी स्थित विद्यापति नगर मोहल्ले में पप्पू सिंह के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने बीते रविवार रात पौने नौ बजे ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...