दरभंगा, जून 30 -- दरभंगा। विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने शहर के दिल्ली मोड़ के पास स्थित एक प्रॉपर्टी डीलिंग कंपनी के कार्यालय में गत शनिवार की रात छापेमारी कर वहां से कंपनी के प्रोपराइटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने वहां से एक लोडेड देशी पिस्टल, छह कारतूस, ढाई लाख रुपये नगद एवं चार मोबाइल फोन बरामद किये। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान पटना जिले के फुलवारीशरीफ थाने के लहिरयारचक गनपुरा निवासी मो. नूर उर्फ लाल बाबू तथा इशोपुर पुरानी मस्जिद निवासी मो. फरहान के रूप में हुई है। इन दोनों की गिरफ्तारी दिल्ली मोड़ के एक मार्केट कॉम्प्लेक्स में चल रहे आर्यन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस के चैंबर से हुई है। चैंबर के टेबल के ड्रॉवर से पुलिस ने पिस्टल, गोलियां तथा ढाई लाख रुपये नगद बरामद किये। पुलिस की पूछताछ में मो. नूर ने खुद ...