एटा, नवम्बर 12 -- प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के खुलासे को लेकर स्पेशल टीम का गठन किया गया। थाने में तैनात पुराने चेहरों को तबज्जों देते हुए एक टीम का गठन कर खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी है। टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ जीआरपी पुलिस भी लगातार मामले के खुलासे में लगी हुई है। हालांकि अभी तक ठोस सबूत नहीं मिल पा रहा है। प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड पुलिस, जीआरपी पुलिस के लिए एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है। घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस, जीआरपी पुलिस किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंची है। शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक कर लिए गए है। इससे पुलिस को कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है। चर्चा है कि गांव नगला गोकुल में भी जाकर पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी ली है। बता दें कि रेलवे पटरी की दूसरी तरफ गांव नगला गोकुल पड़ता हैं और वही से एक रास्ता भ...