आरा, फरवरी 12 -- -पेरहाप हत्याकांड -सहार थाना क्षेत्र के फतेहपुर मठिया गांव से मंगलवार की शाम पकड़ा गया शूटर -शूटर के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, एक गोली और एक बाइक बरामद -मुख्य अभियुक्त के साथ मिलकर शूटर ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी थी गोली -संपत्ति हड़पने के लिए नौ सितंबर 2024 को सहार के पेरहाप गांव में की गयी थी हत्या -लाइनर सहित पांच अभियुक्तों को पूर्व में पुलिस गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल -पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में आया था शूटर भोला का नाम आरा/सहार। हिन्दुस्तान संवाददाता सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर सह किसान कमलेश राय हत्याकांड के एक मुख्य शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह सहार के फतेहपुर मठिया गांव निवासी उमेद राय का पुत्र भोला राय उर्फ बंटी है। उसे मंगलवार की रात गिरफ्तार किया गया है।...