बिहारशरीफ, मार्च 20 -- फॉलोअप : प्रॉपर्टी डीलर हत्या कांड : 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली मृतक की बहन ने 5 नामजद के खिलाफ कराया मामला दर्ज घटना के बाद से गांव में पसरा है सन्नाटा, कारणों का खुलासा नहीं फोटो : चौकीदार : नई पोखर गांव में तैनात चौकीदार । राजगीर , निज संवाददाता । थाना क्षेत्र के नई पोखर गांव में हुए प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के 48 घंटे बीत चुके हैं। पुलिस अबतक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। मृतक की छोटी बहन खुशबू कुमारी ने पांच आरोपियों के खिलाफ राजगीर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी हैं। घटना के दूसरे दिन बुधवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा । ग्रामीणों के चेहरे पर गहरी उदासी झलक रही है। मृतक नीरज के करीबी दोस्तों ने दुख जताते हुए कहा कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल रहा है। साक्ष्य जुटाने के लिए सुखाया ...