मुजफ्फरपुर, मई 1 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रॉपर्टी डीलर रामकिशोर उर्फ टुनटुन चौधरी हत्याकांड का मास्टरमाइंड बिट्टू ठाकुर ने कोर्ट ने सरेंडर कर दिया। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। हत्याकांड में शामिल दोनों शूटरों अभिषेक कुमार और दीपक सिंह की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी बीच पुलिस की दबिस के बाद उसने सरेंडर किया है। पुलिस के मुताबिक रास्ते के विवाद को लेकर पताही के बिट्टू ठाकुर ने टुनटुन चौधरी की हत्या की साजिश रची थी। आठ लाख में दो शूटरों को हत्या की सुपारी दी थी। केस के आईओ सह दारोगा सीएस आजाद ने बताया कि बिट्टू ठाकुर को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इसको लेकर कागजी तैयारी पूरी की जा रही है। जानकारी हो कि सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड में फरदो पे...