सीतामढ़ी, जुलाई 20 -- सीतामढ़ी। प्रॉपर्टी डीलर वसीम खान उर्फ पुट्टू खान हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को मेहसौल थाना पुलिस ने हत्याकांड में फरार चल रहे छह में से पांच आरोपियों के घर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया। पुलिस ने भाजपा नेता सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, कचोर पंचायत के पूर्व मुखिया असगर हुसैन अंसारी, शिवहर के धनकौल निवासी मो. नशीर अहमद उर्फ लाल, मेहसौल तिलंघी भुतही निवासी एजाज साह (जो पड़ोरी पुल के पास कपड़ा की दुकान चलाता है) व भासर परसौनी निवासी विमलेश कुमार झा के घर पर पहुंचकर डुगडुगी बजायी। साथ ही कोर्ट के आदेश को पढ़कर इश्तेहार चिपकाया। पुलिस के अनुसार अगर इश्तेहार के बाद भी आरोपी सरेंडर नहीं करते हैं, तो इनके विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। मेहसौल थाना पुलिस ने बताया कि सोमवा...