सीतामढ़ी, जुलाई 20 -- सीतामढ़ी। प्रॉपर्टी डीलर वसीम अनवर उर्फ पुट्टू खान हत्याकांड में पुलिस लगातार फरार नामजद आरोपितों पर दबिश बना रही है। 17 जुलाई को कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं शनिवार को कोर्ट से इश्तेहार का आदेश भी जारी हो गया। वारंट तामिला के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने फरार चल रहे आरोपितों के खिलाफ सीजेएम राजेश कुमार के न्यायालय में इश्तेहार जारी करने के लिए आवेदन डाला। जिसके बाद सीजेएम ने शनिवार को आवेदन पर सुनवाई करते हुए सभी फरार आरोपितों के खिलाफ इश्तेहार जारी करने का आदेश दे दिया। कोर्ट ने भाजपा नेता सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, कचोर पंचायत के पूर्व मुखिया असगर हुसैन अंसारी, शिवहर के धनकौल निवासी मो. नशीर अहमद उर्फ लाल, यादव कॉम्प्लेक्स के मालिक...