सीतामढ़ी, जुलाई 16 -- सीतामढ़ी। मेहसौल चौक पर शनिवार की रात्रि प्रॉपर्टी डीलर वसीम अनवर खान उर्फ पुट्टू खान के हत्याकांड में नामजद दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद दोनो को जेल भेज दिया गया है। मेहसौल थाना प्रभारी फेराज अंसारी ने बताया कि दोनों अभियुक्त की पहचान नगर के खिलाफत बाग निवासी हाफिजुर रहमान के पुत्र अजीजुर रहमान एवं शिवहर थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी थाना के धनकाल वार्ड नंबर 10 निवासी स्वर्गीय उस्मान के पुत्र मोहम्मद इस्लाम के रूप में की गयी है। दोनो की गिरफ्तारी उनके घर पर छापेमारी कर पुलिस ने की है। बाकी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। एसआईटी शूटरों की तलाश में भी लगातार छापेमारी कर रही है। ज्ञात हो कि शनिवार की रात अपने चश्मे की दुकान से पैदल ही घर जा वसील को तीन बदमाशों ने काफी पास से उनके घर क...