एटा, नवम्बर 13 -- प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के खुलासे को लेकर जीआरपी, स्पेशल टीमें लगी हुईं हैं। साथ ही पुलिस के अधिकारी भी लगातार नजर रखते हुए जानकारी ले रहे हैं। गुरुवार को जीआरपी एसपी आगरा जिले में पहुंचे और पूरे मामले में घटना की जानकारी ली है। जिले के पुलिस अधिकारियों से भी मिलकर पूरे मामले में जानकारी ली है। चर्चा है कि पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हालांकि उनसे कोई खास सबूत हाथ नहीं लगा है। कोतवाली नगर के मोहल्ला मारहरा दरवाजा निवासी हमीद खां उर्फ पप्पू का शव शनिवार रात को रेलवे स्टेशन पर पड़ा मिला था। उनकी दो गोली मारकर हत्या की गई थी। जीआरपी पुलिस के माध्यम से घरवालों को सूचना मिली। मामले में मृतक के भाई सभासद कफील अहमद ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जीआरपी मामले की जांच कर रही है साथ ही स्पेशल ...