मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। प्रॉपर्टी डीलर रामकिशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की हत्या मामले में आरोपित शूटर अभिषेक कुमार पांडेय की जमानत अर्जी सीजेएम कोर्ट ने शनिवार को खारिज कर दी। वह पारू थाना क्षेत्र के जाफरपुर फुलवरिया गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे 21 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। फिलहाल, वह न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। उसकी ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी। सुनवाई के बाद सीजेएम ने अर्जी खारिज कर दी। मामले के एक अन्य आरोपित शूटर साहेबगंज थाना के पहाड़पुर मनोरथ गांव के दीपक कुमार सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं, हत्या की साजिश रचने वाला बिट्टू ठाकुर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...