एटा, नवम्बर 10 -- प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में जीआरपी मोबाइल के सहारे है। दूसरे दिन भी मोबाइल का लॉक नहीं खुल सका है। मोबाइल लॉक खुलवाने के लिए एक्सपर्ट की राय ली जा रही है। साथ ही पुलिस ने सीडीआर भी खंगाली है। सीडीआर में आए नंबरों से भी पुलिस पूछताछ कर जानकारी कर रही है। कोतवाली नगर के मोहल्ला मारहरा दरवाजा निवासी हामिद अली उर्फ पप्पू का शव शनिवार रात को रेलवे स्टेशन पर पड़ा मिला था। दो गोली मारकर हत्या की गई थी। जीआरपी के माध्यम से घरवालों को सूचना मिली। मामले में मृतक के भाई सभासद कफील अहमद ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है। साथ ही स्पेशल टीमें भी जांच में लगी हुई है। पूरा मामला मोबाइल पर टिका हुआ है। मोबाइल का लॉक नहीं खुल रहा है। इससे पुलिस को खुलासा करने में परेशानी हो रही है।...