बागपत, जनवरी 15 -- बड़ौत। नगर की बावली रोड पर मकान खाली कराने को लेकर हुए विवाद में एक प्रॉपर्टी डीलर को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई थी। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर की चौधरान पट्टी के रहने वाले सतीश तोमर प्रॉपर्टी डीलर है। उन्होंने बताया कि बावली रोड पर उसने एक मकान खरीदा है। मंगलवार की शाम वह उक्त मकान को खाली कराने पहुंचा तो मकान में रहने वाले लोगों ने उसे बंधक बना लिया। उसके साथ मारपीट की गई। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे,जहां पर उसने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को रवि, सुमन, हितेश, सुमन की पुत्रवधू व तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताय कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है...