गाज़ियाबाद, सितम्बर 12 -- लोनी। ट्रॉनिका सिटी थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने प्रॉपर्टी डीलर पर प्लॉट बेचने और फिर कब्जा कराने के प्रयास व दस्तावेज लेकर मुकरने का आरोप लगाया है। पीड़िता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभद्रता करने का भी आरोप लगा रही हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। महिला का आरोप है कि एक डीलर ने उन्हें पूर्व में आठ लाख रुपये का प्लॉट बेचा। इस पर उन्होंने मकान बना लिया। पूर्व में छत के रास्ते कुछ लोग उनके घर में घुसे और उनसे अभद्रता कर मकान खाली करने को कहा। वह डीलर से मिलीं तो आरोपी ने कहा कि दस्तावेज दे दो, आपका मकान बिकवा देंगे। आरोप है कि डीलर अब दस्तावेज लेने से मुकर रहा है। पूछने पर धमकी देता है। डीलर उनका मकान हड़पना चाहता है। आरोप है कि पुलिस को शिकायत करने पर ...