मेरठ, सितम्बर 14 -- पांच दिन पूर्व रात्री में शताब्दीनगर स्थित जलवायु टावर के पास कार सवार प्रॉपर्टी डीलर मनीष शर्मा पर फायरिंग करने और रैकी करने वाले छह आरोपियों को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना का मास्टरमाइंड सुंदर पुत्र खुशीराम निवासी पंचवटी एंक्लेव है। सुंदर का प्रॉपर्टी डीलर मनीष शर्मा निवासी पंचवटी एंक्लेव से मोहकमपुर में एक करोड़ की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सुंदर ने अपने साथी प्रथम शर्मा पुत्र राजीव निवासी वैलफेयर कॉलोनी बागपत रोड, आशीष उर्फ आशु पुत्र गजेंद्र निवासी गुर्जर चौक रिठानी, प्रदीप पुत्र गजेंद्र निवासी रिठानी, सूरज पुत्र बालेश्वर निवासी पंचवटी एंक्लेव के साथ मिलकर मनीष शर्मा के मर्डर का प्लान तैयार किया। बता दें कि प्रॉपर्टी डीलर मनीष शर्मा पांच द...