अलीगढ़, नवम्बर 5 -- प्रॉपर्टी डीलर पर गोली चलाने वाले थार सवार दबोचे n तीन दिन पहले लोधा क्षेत्र में खेरेश्वर चौराहे के पास हुई थी घटना n रोडवेज के विवाद में आरोपियों ने मारपीटके बाद की थी फायरिंग लोधा,संवाददाता। थाना क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे पर शुक्रवार देर रात प्रॉपर्टी डीलर राहुल तोमर पर की गई फायरिंग और मारपीट की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वारदात के चार दिन बाद पुलिस ने मुख्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य तीन की तलाश जारी है। पुलिस ने हमले में प्रयुक्त काले रंग की थार गाड़ी भी बरामद कर ली है। घटना शुक्रवार रात हुई थी, जब केशोपुर जोफरी निवासी प्रॉपर्टी डीलर राहुल तोमर अपने दो साथियों के साथ बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान खेरेश्वर चौराहे के पास पीछे से आई थार उनकी बाइक से टकरा गई। पहले कहासुनी हुई और मामला वह...