लोनी (गाजियाबाद), सितम्बर 13 -- गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर ने कथित तौर पर टॉयलेट में हिडन कैमरा लगाकर अपनी महिला कर्मचारी का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वह पीड़िता को ब्लैकमेल कर छह महीने तक दुष्कर्म करता रहा। ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म से तंग आकर बीते दिनों पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ दिल्ली के सोनिया विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसे गुरुवार को अंकुर विहार थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। गाजियाबाद पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित युवती अपनी मां के साथ अंकुर विहार थानाक्षेत्र में रहती है। पीड़िता ने बताया कि वह नौकरी तलाश कर रही थी। जनवरी 2025 में एक जानकार के जरिये डीएलएफ अंकुर विहार में राहुल भाटी के प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस पर कॉल करने की जॉब मिल गई। नौकरी के कुछ दिन बाद ही राहुल का व्यवहार बदल गया ...