नोएडा, अक्टूबर 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी के पास स्थित गोपाल जी ढाबा के कर्मचारी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि मुख्य आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में शामिल एक आरोपी अभी फरार है। हत्या करने वाले तीनों आरोपी प्रॉपर्टी डीलर हैं। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीन अक्तूबर की रात गौर सिटी सोसाइटी के पास गोपाल जी ढाबे में काम करने वाले कर्मचारी सहारनपुर निवासी नीटू कश्यप की पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में ढाबा संचालक वरुण की शिकायत पर आरोपी नितिन कुमार और उसके दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि घटना के दिन प्रॉपर्टी डीलर नितिन कुमार ढाबे पर खाना लेने के लिए गया...