हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश हल्द्वानी की अदालत ने सशर्त दी जमानत मृतक के कार्य से संबंधित प्रपत्र पटवारी के पास हों तो विवेचक को देने के आदेश हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। लालकुआं में प्रॉपर्टी डीलर के सुसाइड मामले में आरोपी पटवारी पूजा रानी को अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई है। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश हल्द्वानी सुजीत कुमार की अदालत ने पटवारी को सशर्त जमानत दी है। दुम्काबंगर बच्चीधर्मा पोस्ट हल्दूचौड़ निवासी प्रॉपर्टी डीलर 54 वर्षीय महेश जोशी 20 सितंबर को तहसील पार्किंग में कार के पास बेहोशी हालत में मिले थे। मृतक के बेटे विनय ने पुलिस को बताया कि कार में पिता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। लोगों ने उन्हें एसटीएच पहुंचाया। वहां से उन्हें बरेली रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रॉपर्टी डीलर ने स...