बगहा, अप्रैल 23 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना के बरवत परसाइन वार्ड 37 निवासी प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव को गोली मारने वाले अपराियों की गिरफ्तारी के लिए मुफस्सिल पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि गोली कांड में शामिल शूटरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं सुरेश यादव के शरीर में फंसी चौथी गोली को चिकित्सकों ने पांच दिन बाद मंगलवार को ऑपरेशन कर निकाल दिया है। मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में गोली निकलने के लिए करीब दो घंटे तक उनका ऑपरेशन चला। दिन के करीब 1:30 बजे सीने में धंसी गोली को चिकित्सकों ने शरीर से बाहर निकाल दिया है। प्रॉपर्टी डीलर के रिश्तेदार राहुल कुमार ने बताया कि अपराधियों ने सुरेश यादव को चार गोली मारी थी। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस...