लखनऊ, मई 29 -- सर्वोदयनगर बंधा रोड पर बालाजी भोजनालय में खाने को लेकर हुए विवाद के बाद प्रॉपर्टी डीलर मुरसलीन को दौड़ाकर तीन गोलियां मारने के मामले में पुलिस ने तीसरे हमलावर अमन कौशल को भी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को उसे भी जेल भेज दिया गया। पुलिस ने सीसी फुटेज के आधार पर छह अन्य हमलावरों की पहचान कर ली है। अमन अमराई गांव तकरोही का रहने वाला है। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह के मुताबिक हमले के समय अमन कौशल साथ में ही था। फैज और अरशल असलहा लेकर होटल पहुंचे तब अमन भी उनके साथ मुरसलीन से गालीगलौज कर रहा था। फैज और अरशल ने गोली मारी तो अमन भी उनके साथ मुरसलीन को पकड़ने के लिए दौड़ा था। अमन काली स्कार्पियो से होटल पहुंचा था, जिसे सीज कर दिया गया था। गाजीपुर पुलिस, डीसीपी पूर्वी की क्राइम और सविलांस समेत चारों टीमें नामजद आरोप...