लखनऊ, मई 30 -- सर्वोदय नगर बंधा रोड पर प्रॉपर्टी डीलर मुरसलीन को दौड़ा कर तीन गोलियां मारने के 10 हजार के इनामी बदमाश को गाजीपुर पुलिस ने शुक्रवार तड़के मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगी है। कब्जे से सफेद रंग की एसयूवी और तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है। वहीं, इस मामले में तीन आरोपित पहले ही पकड़े जा चुके हैं। घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक शुक्रवार तड़के गाजीपुर पुलिस आम्रपाली चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी बी-ब्लॉक चौराहे की तरफ से एक बिना नंबर की सफेद रंग की कार आती नजर आई। पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने बंधे की तरफ कार दौड़ा दी। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर कार कल्याण अपार्टमेंट के पास कार को ओवरटेक किया। इस बीच ड्राइवर ने कार से उतरकर पु...