बागपत, जून 21 -- जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष के प्रॉपर्टी डीलर भाई की हत्या करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी। आरोपी गाजियाबाद के बेहटा हाजीपुर का रहने वाला है। इस हत्याकांड में कई आरोपी जेल में बंद है। बागपत कोतवाली क्षेत्र के नौरोजपुर गुर्जर गांव के रहने वाले सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष मुर्सलीम उर्फ काला ने आठ फरवरी 2024 को अपने तहेरे भाई यूसुफ की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि निवाड़ा की बाहरी बस्ती में नौरोजपुर माार्ग पर कार्यालय में 28 फरवरी की सुबह तीन शूटरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सोनू उर्फ संदीप, शूटर निशांत उर्फ नीशू, विकास निवासी बेहटा हाजीपुर लोनी को गिरफ्तार कर खुलासा किया था, जबकि अनुज निवासी बेहटा लोनी ...