मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 6 -- खतौली। शुक्रवार देर रात को बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के परिवार को बंधक बनाकर 50 लाख से अधिक के जेवरात और नगदी लूटकर फरार हो गए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला शुरू कर दिया है। कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहल्ला लाल मोहम्मद निवासी युसूफ प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। भांजी की शादी के बाद यूसुफ परिवार के लोगों के साथ मुजफ्फरनगर के रहमत नगर में वलीमा की पार्टी में गए थे। शादी का घर होने पर घर पर यूसुफ का बेटा नाजिम, उसकी पत्नी सबीना, भतीजा नदीम और उसकी पत्नी सीमा घर पर रह गए थे। शनिवार देर रात को बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुस गए और उन्होंने परिवार की मह...