बदायूं, नवम्बर 23 -- उझानी। नगर के संजरपुर रोड स्थित प्रॉपर्टी डीलर और भाजपा नेता राकेश राठौर के कार्यालय में शुक्रवार रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने कार्यालय की अलमारी और काउंटर के ताले तोड़कर उसमें रखी लगभग डेढ़ लाख रुपये की नगदी और गणेश भगवान की चांदी की मूर्ति चोरी कर ली। नगदी के साथ ही चोरों ने जमीन के कई महत्वपूर्ण बैनामे और अन्य ज़रूरी दस्तावेज़ भी ले लिए। पीड़ित भाजपा नेता राकेश राठौर ने आशंका जताई है कि चोरी से पहले चोरों ने उनके दफ्तर की रेकी की थी, क्योंकि कुछ दिनों से कुछ अपरिचित लोग दफ्तर के आसपास देखे जा रहे थे। उन्होंने बताया कि गोलक में एक मंदिर बनवाने के लिए एक साल से रुपए जमा कर रहे थे, जिसकी राशि एक से डेढ़ लाख के करीब थी, जो चोरी हो गई। इसके अलावा गल्ले में रखी सात से आठ हजार की खुली नगदी...