मोतिहारी, फरवरी 22 -- बंजरिया, एसं। मोतिहारी के अगरवा निवासी प्रोपर्टी डीलर कृष्णा सहनी की हत्या मामले में बंजरिया थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर मृतक के बड़े पुत्र दीपक सहनी के बयान पर दर्ज की गई है। इसमें उसने पांच लोगों को नामजद किया गया है। इधर, शनिवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान एसपी ने घटना के बारे में स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी ली। वहीं उन्होंने थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एसपी ने मामले में मृतक का पहले से किसी से विवाद तो नहीं चल रहा था, इसकी जांच करने व घटना का तकनीकी अनुसंधान करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। घटना को लेकर एसपी ने एसआईटी की तीन टीम का गठन किया है, जो अलग अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है। देर रात तक पुलिस ने की छापेमारी: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले ...