अलीगढ़, जून 7 -- अलीगढ़। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के गांव सिंधौली में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में पुलिस ने परिवार के द्वारा बताए गए एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस उसकी भूमिका की जांच कर रही है। वहीं, फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। बता दें कि गांव सिंधौली निवासी मुकेश राघव उर्फ गुड्डू प्रॉपर्टी डीलर था। बीते एक जून को वह गांव के पास ही साइट पर बैठा था। तभी कार सवार चार युवक वहां पहंुचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी थी। जिसमें मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे परिजनों ने दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया था। इस मामले में भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विजय उर्फ टोनी, ऋषि व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी एसपी सिंह ने बताया कि परिवार के द्वारा बताए गए युवक को हिरासत में लिया गया ...