लखनऊ, फरवरी 20 -- काकोरी के बेहटा गांव में बुधवार देर रात प्रॉपर्टी डीलर व खनन कारोबारी अंकित लोधी के सिर में गोली मारकर हत्या के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा अंकित के बहनोई रामू ने दर्ज कराया है। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि आरोपितों ने सिगरेट की एक दुकान पर अंकित के बहनोई को चाटा मार दिया था। इसके विरोध पर हमलावरों ने अंकित के सिर में गोली मारी थी। एक आरोपित से अंकित का प्रॉपर्टी और रुपये के लेनदेन को लेकर भी विवाद चल रहा था। घटना से आक्रोशित परिवारीजन ने गुरुवार को बेहटा-नारायणपुर मार्ग पर सड़क जामकर कर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने करीब 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ कर रही है। अंकित के बहनोई रामू ने बताया कि वह अलीनगर सुनहरा के रहने वाले हैं। बेहटा गांव में रहने वाले मेड़ी लाल की बेटी की शादी...