फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- फरीदाबाद। एसीपी की थार गाड़ी से सेक्टर-12 में प्रॉपर्टी डीलर को कुचलने के मामले में एसआईटी(स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) ने गाड़ी में सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एसीपी सराय ख्वाजा का बेटा भी शामिल है। मामले में चौथे युवक की भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है। चश्मदीदों द्वारा आरोपी गाड़ी चालक की पहचान करने के बाद पुलिस उनकी पहचान उजागर करेगी। यह जानकारी मंगलवार को डीसीपी सेंट्रल उषा ने सेक्टर-12 स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एसीपी सेंट्रल राजीव कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई है। एसआईटी अपनी जांच करेगी। थार में सवार जिन तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है, उनके कब्जे से गाड़ी जब्त कर ली है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। हादसा कैसे हुआ जांच क...