फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एसीपी की थार से सेक्टर-12 में प्रॉपर्टी डीलर को कुचलने के मामले में एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) ने गिरफ्तार एसीपी के बेटे समेत तीनों आरोपियों को जेएमआईसी अनिल कुमार की अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया है। घटना के वक्त एसीपी का बेटा गाड़ी चला रहा था। पुलिस जांच में गाड़ी चालक का पता चलने के कारण अब पुलिस शिनाख्त परेड नहीं करवाएगी। आरोपियों की पहचान पानीपत निवासी हिमांशु, सेक्टर-आठ निवासी निशांत और सेक्टर-28 निवासी केशव के रूप में हुई है। घटना के वक्त हिमांशु गाड़ी चला रहा था। वहीं, बाकी दोनों युवक गाड़ी में सवार थे। पुलिस जांच में पता चला है कि चौथा युवक निजी चालक था। घटना के वक्त वह गाड़ी में सवार नहीं था। आरोपियों में से एक ने पीएचडी की हुई ...