लखनऊ, अक्टूबर 11 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बिजनौर में प्रॉपर्टी डीलर कुंदन सिंह की हत्या की साजिश रचने के मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। प्रॉपर्टी डीलर ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया था। बिजनौर के अनूपखेड़ा निवासी प्रॉपर्टी डीलर कुंदन सिंह ने गुरुवार को हत्या की साजिश रचने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप है कि तीन अज्ञात लोगों ने उनके परिचित सोनू से मुलाकात कर कहा था कि उन्हें कुंदर की हत्या की सुपारी मिली है। इसके बाद पुलिस ने कुंदन सिंह की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी सिलसिले में पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए एक आरोपी पर दिल्ली में हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। दूसरा संदिग्ध भी शातिर है। पुलिस दोनों...